ब्लिट्ज ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद के मनीष नरवाल ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह बड़े मंच के शूटर हैं। टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 50 मीटर मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। दो वर्ष पूर्व बड़े भाई के सड़क दुर्घटना में निधन से टूट गए थे।
उन्होंने खुद को संभाला और अब पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक जीत लिया। क्वालिफाइंग दौर में वह 567 का स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में वह एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थे, लेकिन कोरिया के जो जियोंग डू ने उन्हें 237.4 का स्कोर कर पीछे छोड़ दिया। मनीष ने फाइनल में 234.9 का स्कोर किया। जीत के बाद उन्होंने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की। वह मां से बात करके भावुक हो गए। मनीष ने भाई के निधन के बाद कई माह तक शूटिंग नहीं की थी।