ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व एशिया में स्कैम कंपाउंड चलाने वाले अपराधी, स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट डिश का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन विक्रेता, दूर-दराज के एरिया में स्कैम कंपाउंड चलाने वाले अपराधियों को स्टारलिंक के उपकरण बेच रहे हैं। इस बारे में कैलिफोर्निया के एक प्रोसिक्यूटर ने पिछले साल मस्क की कंपनी को पत्र भेजा था। हालांकि पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया है।
एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक, ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का जरिया बनती जा रही है। एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में कैलिफोर्निया के एक प्रोसिक्यूटर द्वारा पिछले साल मस्क की स्टारलिंक की मूल कंपनी स्पेसएक्स को एक पत्र भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि कंपनी को उन खास इलाकों में अपनी सर्विस बंद कर देनी चाहिए जहां साइबर अपराध के लिए स्टारलिंक डिश का इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया की पूर्व डिप्टी डिस्टि्रक्ट अटॉर्नी एरिन वेस्ट ने यह पत्र लिखा था। उनके अनुसार स्पेस एक्स ने लैटर का कोई जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन से जुड़े संगठित अपराध समूह, स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी को इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकोल को अनदेखा कर रहे हैं। बीते कुछ साल में ऐसी कई सूचनाएं मिली हैं जिनमें अपराधी स्टारलिंक सैटेलाइट डिश का इस्तेमाल कर रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन विक्रेता, दूर-दराज के एरिया में स्कैम कंपाउंड चलाने वाले अपराधियों को स्टारलिंक के उपकरण भी बेच रहे हैं। रिपोर्ट में बेनेडिक्ट हॉफमैन नाम के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि टेलिग्राम के जरिए स्टारलिंक की सेवाओं का प्रचार किया जा रहा है। यह जानकारी ऑनलाइन स्कैम सेंटर चलाने वालों तक पहुंच रही है।
म्यांमार में हो चुकी उपकरणों की जब्ती
अधिकारी यह मान रहे हैं कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए स्टारलिंक का इस्तेमाल करना चिंता का विषय है। म्यांमार में ऐसे उपकरणों को जब्त किया गया है। जाहिर तौर पर म्यांमार में ऐसे उपकरण आसपास के देशों से पहुंचाए जा रहे होंगे, जहां स्टारलिंक की सर्विस मौजूद है। गौरतलब है कि हाल ही में म्यांमार में एक बड़े ऑनलाइन स्कैम सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। वहां बड़ी संख्या में चीनी और भारतीय नागरिकों की मौजूदगी पाई गई थी।
2019 में लॉन्च की गई थी स्टारलिंक
स्टारलिंक का दायरा पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। इसे एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने 2019 में डेवलप किया था। स्टारलिंक का मसकद दुनिया के उन हिस्सों में इंटरनेट पहुंचाना है, जो कनेक्टिविटी से दूर हैं। यूक्रेन, गाजा तक स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।