ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली-लखनऊ मेन रूट पर ट्रेनों को गति मिल सकेगी। इस रूट पर नई रेललाइन बिछाने की तैयारी हो रही है। गाजियाबाद से मुरादाबाद होकर रोजा-सीतापुर के बीच नई रेल लाइन डाली जाएगी। इस लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) का काम चल रहा है। सर्वे का काम अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा।
हर्रावाला को विकसित किया जाएगा
हर्रावाला को विकसित किया जाएगा जिससे कि 24 कोच की ट्रेन चलाने की योजना को साकार किया जा सके। डीआरएम राज कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान मंडल में प्रस्तावित थर्ड-फोर्थ लाइन की चल रही कवायद के बीच डीआरएम ने नई लाइन की जानकारी दी।
लोकेशन सर्वे किया जा रहा
डीआरएम के अनुसार, प्रस्तावित नई रेल लाइन गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-रोजा-सीतापुर होकर जाएगी। इसके लिए लोकेशन सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। सर्वे का काम पूरा होते ही रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके साथ ही इस बार नई रेललाइन के लिए इसकी अनुमानित लागत का आकलन किया जा रहा है। लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने पर काम चल रहा है। रेल बजट में घोषित देहरादून से सहारनपुर के बीच नई रेललाइन की आसानी से कनेक्टिविटी के लिए इसे हर्रावाला तक बनाने का प्रस्ताव है। देहरादून में सीमित जगह को लेकर हर्रावाला को विकसित करने की तैयारी हो रही है। हालांकि, हर्रावाला में भू-अधिग्रहण समेत बिन्दुओं पर राज्य सरकार से वार्ता भी चल रही है। हर्रावाला के विकास से देहरादून-सहारनपुर प्रोजेक्ट का रास्ता साफ हो जाएगा।
दो साल से अमृत भारत योजना में मंडल में विभिन्न स्टेशनों को संवारा जा रहा है। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत योजना में बिजनौर और धामपुर स्टेशन सबसे पहले संवारे जाएंगे। डीआरएम का कहना है कि यह काम तेजी से चल रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट की तैयारी और यहां बन रहे कंट्रोल रूम के बारे में बताया। इस दौरान सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, कार्मिक व वित्त विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।