ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। एक्टर अजय देवगन अपने बेटे युग देवगन के साथ ‘कराटे किड: लेजेंड्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। इस मौके पर अजय ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सेना और सरकार को सलाम किया।
अजय ने कहा, कोई भी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन कोई विकल्प नहीं बचा था। मैं हमारी सेना, प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को सलाम करता हूं। उन्हें जो करना था और उसे उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से किया। धन्यवाद।
मिस्टर हान को अजय देंगे आवाज
साथ ही अजय देवगन ने ‘कराटे किड: लेजेंड्स’ के बारे में भी बात की। इस फिल्म में अजय और उनका बेटा युग हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे। अजय फिल्म में जैकी चैन के किरदार मिस्टर हान को आवाज देंगे। वहीं, युग लीड रोल ली फोंग को अपनी आवाज देंगे।
पहली बार इंटरनेशनल फिल्म में डबिंग कर रहे
यह पहली बार है जब अजय किसी इंटरनेशनल फिल्म में वॉइस ओवर कर रहे हैं। वहीं युग भी इस फिल्म के जरिए अपनी डबिंग की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक युवा ली फोंग की है, जो नए स्कूल में एडजस्ट करने की कोशिश करता है और कराटे चैंपियन से भिड़ता है। जैकी चैन और डेनियल लारूसो की गाइडेंस में वह खुद को साबित करता है। ‘कराटे किड: लेजेंड्स” जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।