ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। होमगार्ड विभाग के 62वें स्थापना दिवस के मौके पर मंत्री धर्मराज प्रजापति ने घोषणा की कि अब विभाग के जवानों की ट्रेनिंग 45 दिन के बजाए 90 दिन की होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों की ड्यूटी थाना, तहसील समेत अन्य सरकारी संस्थानों में लग रही है। साथ ही 40 से अधिक सरकारी विभाग होमगार्ड जवानों की सेवा लेने की मांग कर चुके हैं।
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री धर्मराज प्रजापति ने इस मौके पर कहा कि कौशाम्बी, शामली और महाराजगंज व संयुक्त रूप से जिला/मंडल कार्यालय बांदा, वाराणसी तथा मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र गोरखपुर के प्रशासनिक भवन के निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। इससे पहले मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली। मंत्री धर्मवीर ने कहा कि होमगार्ड जवान हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों तक में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।
धर्मवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद वर्ष 2017 में होमगार्ड जवानों का वेतन 375 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था। इस समय 918 रुपये रोजाना दैनिक भत्ता इन जवानों को दिया जा रहा है। वर्दी भत्ता से लेकर अंतरजनपदीय भत्ता तक जवानों को मिल रहा है। इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में पांच लाख रुपये विभागीय अनुग्रह राशि एवं बैंको में बीमा के माध्यम से 35-40 लाख रूपये जवानों को मिल रहे हैं। धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए 14 हजार से अधिक होमगार्ड्स जवान अपनी सेवायें देंगे। ये जवान पुलिस के साथ ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य ड्यूटियों पर सहयोग करेंगे। ये जवान डायल-112, कोर्ट और ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब होमगार्ड के स्वरूप में और ज्यादा बदलाव की जरूरत है।
ये लोग मौजूद रहे
स्थापना दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, मुख्य सूचना आयुक्त, आरके विश्वकर्मा, अपर मुख्य सचिव गृह एवं वित्त, दीपक कुमार, सचिव मानवाधिकार बृजभूषण, डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत, डीजी वीके सिंह, आशीष गुप्ता, पूर्व डीजी सूर्यकुमार शुक्ला एवं आईजी विवेक कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नहीं शामिल हो सके
होमगार्ड के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल होना था पर, ऐन समय पर उनका कार्यक्रम रद हो गया।