ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून (शाम 5 बजे) तय किया गया है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर होगी भर्ती
कुल 314 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए बिल्कुल फ्री है। 314 पदों में 116 पद अनारक्षित कैटेगरी, 26 पद एसईबीसी कैटेगरी, 65 पद एससी कैटेगरी और 107 पद एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस भर्ती की परीक्षा की संभावित तारीख 17 अगस्त तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड स्पेशियलिटी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या एमसीआई/एनएमसी द्वारा मान्यता समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 45 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
सलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 अंक के 200 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे। एक सवाल का एक नंबर दिया जाएगा। सही आंसर देने पर उम्मीदवारों को 1 नंबर दिया जाएगा लेकिन गलत आंसर देने पर 0.25 नंबर काटे जाएंगे। एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।