ब्लिट्ज ब्यूरो
पुणे। महाराष्ट्र में बारिश के बाद प्याज की मांग बढ़ गई है, वहीं बारिश के कारण आवक कम होने से खुदरा बाजार में इसकी कीमत 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। चूंकि नवंबर तक प्याज की आवक नहीं बढ़ेगी। ऐसे में संभावना है कि दिवाली तक प्याज की कीमत बढ़ेगी और त्योहार के दौरान प्याज आम लोगों की आंखों में आंसू लाएगा। पुणे के थोक बाजार में 500 रुपये प्रति 10 किलो प्याज मिल रहा है। प्याज व्यापारियों की मानें तो दिवाली तक प्याज की कीमत 100 रुपये किलो हो सकती है।
बढ़ने लगीं कीमतें
दो महीने पहले गिरी प्याज की कीमतें आवक घटने से एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। थोक बाजार में पुणे और नगर जिलों से प्याज का आयात किया जा रहा है। थोक बाजार में 500 रुपये प्रति 10 किलो प्याज है। यहां हर रोज 50 से 60 ट्रक बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। नया प्याज बाजार में आने तक आमद कम रहेगी, इसलिए कीमतें और बढ़ने की संभावना है।
पुराने की क्वालिटी अच्छी है
गोदामों में जमा पुराने प्याज की आमद अभी जारी है। इस प्याज की गुणवत्ता अच्छी है। नवंबर में नए प्याज की आवक शुरू हो जाती है। तब तक वही पुराना प्याज बाजार में रहेगा।
डिमांड बढ़ी
विदेशों से प्याज की भारी मांग है। वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल राज्यों की मांग के कारण बाजार यार्ड से प्रतिदिन 30 से 40 गाड़ियां प्याज दक्षिण भारत जा रही हैं। अगले महीने कर्नाटक में नया प्याज आएगा। इसलिए वहां से मांग कुछ हद तक कम हो जाएगी। हालांकि केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से मांग जारी रहेगी।
प्याज व्यापारी रितेश पोमन ने कहा कि थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमत अगले तीन महीनों तक बढ़ेगी।