ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नौसेना में सीधे सब लेफ्टिनेंट पोस्ट के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती आई हैं। इसके लिए 14 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindian navy.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हाल ही में नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) जून 2025 (एट 25) के तहत जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, पालयट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है। वहीं रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थी नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
वेकेंसी डिटेल्स : नेवी की यह वेकेंसी एग्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और टेक्निकल ब्रांच के लिए है।
योग्यता : नेवी की इस भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक/एमएससी/ इलेक्ट्रॉनिक्स और फिजिक्स में मास्टर की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
डाउनलोड करें : Indian Navy SSC Entry June 2025 Recruitment Official Notification Download PDF
आयुसीमा : इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम जन्मतिथि 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए। वहीं कुछ पद में यह 02 जुलाई 2001 से 1 जुलाई 2004 और 2006 भी निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क : इन पदों पर सभी वर्गों के उम्मीदवार बिना किसी परीक्षा शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं।
सैलरी- चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों की पोस्टिंग सीधे सब लेफ्टिनेंट के पद पर की जाएगी। इस पद पर शुरुआती सैलरी 56,100/- निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों को आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिसके बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
नौसेना की इस भर्ती में केवल अविवाहित अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य हैं। जो अभ्यर्थी नेवी में सीधे ऑफिसर लेवल की जॉब चाहते हैं, उनके लिए यह सब लेफ्टिनेंट बनने का बेस्ट चांस है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नेवी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
पद का नाम वेकेंसी
जनरल सर्विस जीएस (एक्स) 56
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) 20
नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर 21
पायलट 24
लॉजिस्टिक 20
नौसेना आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर 16
एजुकेशन 15
इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस 36
इलेक्टिकल ब्रांच जनरल सर्विस 42
कुल 250