ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक पाकिस्तान लगातार एक के बाद एक झूठ बोल रहा है। पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई से उसके सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणालियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भारत लगातार पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर रहा है। अब पाकिस्तान के ही पूर्व एयर मार्शल ने कबूल किया है कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने उनके देश में तबाही मचाई।
एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा कि भारतीय सेना ने लगातार चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं। ये सतह से सतह पर थीं या हवा से सतह पर, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। हमारे पायलट अपने जहाजों को सुरक्षित करने के लिए दौड़े। पहली, फिर दूसरी, तीसरी एक के बाद एक मिसाइलें आती रहीं। चौथी मिसाइल भोलारी एयरबेस के हैंगर से टकराई और ‘अवाक्स’ क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राजेंद्र रामराव निंभोरकर ने कहा था कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के ‘अवाक्स’ (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, जो लंबी दूरी के रडार सर्विलांस और एयर डिफेंस कंट्रोल और कमांड के काम आता है) को नुकसान पहुंचा है। यह पाकिस्तान को बड़ा नुकसान है। ‘अवाक्स’ कई सारी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। अगर ये नष्ट हो गया तो पाकिस्तान की आधी शक्ति खत्म हो जाएगी।
भारत ने दागी थीं 15 ब्रह्मोस मिसाइल
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। बताया गया कि करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागकर भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को नेस्तनाबूद कर दिया। नौ और 10 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान के 12 में से 11 एयरबेस पर हमले किए और उसके चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इन हमलों में भारत ने अपनी सबसे शक्तिशाली ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया। भारतीय वायुसेना ने करीब 15 ब्रह्मोस मिसाइलें पाकिस्तानी एयरबेस पर दागीं। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों और राफेल लड़ाकू विमानों से छोड़ी गई स्कैल्प मिसाइलों ने पाकिस्तान में खूब तबाही मचाई। इन मिसाइलों ने उसकी विमान संचालन नेटवर्क और अन्य क्षमताओं को ध्वस्त कर दिया।