ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का एलान किया है। इससे बिहार में 51 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा। यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस योजना के तहत, 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इससे उन्हें महंगे इलाज का खर्च उठाने में मदद मिलेगी।
बिहार में इतने बुजुर्ग
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 70 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में 70 से 89 साल के बीच के 36 लाख 25 हजार से अधिक बुजुर्ग हैं। वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के 14.50 लाख से ज्यादा बुजुर्ग हैं। इस तरह प्रदेश में कुल 51 लाख से अधिक बुजुर्गों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
महंगे इलाज के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है। लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इस योजना को मंजूरी देने का वादा किया था जिसे अब पूरा किया जा रहा है। योजना से परिवार के बुजुर्ग महंगे इलाज के बोझ से मुक्त हो जाएंगे। 3437 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इस योजना से बुजुर्गों को बहुत राहत मिलेगी। उन्हें अब महंगे इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस योजना से उनके परिवारों को भी आर्थिक मदद मिलेगी।