ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए बजट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट एक फोर्स मल्टिप्लायर है। यह बजट सेविंग्स, निवेश, ग्रोथ और कंजंप्शन को बढ़ाएगा। मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन का बजट पेश करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्राय: बजट का फोकस इस पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरे लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उल्टा है। यह देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और उनकी बचत कैसे बढ़ेगी, इसकी बहुत ठोस नींव रखता है।
न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री
पीएम मोदी ने कहा कि बजट में न्यूक्लियर इनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देना ऐतिहासिक फैसला है। बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस देने के कारण भारत में बड़े जहाजों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। सब जानते हैं कि शिप बिल्डिंग सर्वाधिक रोजगार देने वाला विभाग है। वहीं टूरिज्म भी सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। चारों तरफ रोजगार के अवसर पैदा करने वाला यह क्षेत्र उर्जा देने का काम करेगा। आज देश विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में भी इसके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन लॉन्च किया गया है।
– बजट एक फोर्स मल्टिप्लायर
– लॉन्च किया गया ज्ञान भारतम मिशन
– मैन्युफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस
आयकर पर बोले पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है, वह कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण व्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी। इस बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है। इसका बहुत बड़ा फायदा हमारे मिडिल क्लास को, नौकरीपेशा को जिनकी आय बंधी हुई है, ऐसे लोगों को इसका लाभ होने वाला है जिन्हें नए-नए जॉब मिले हैं। इनकम टैक्स की ये मुक्ति, उनके लिए बहुत बड़ा अवसर बन जाएगी।
इस बजट में मैन्युफैक्चरिंग पर 360 डिग्री फोकस है ताकि आंत्रप्रेन्योर्स और एमएसएमई को मजबूती मिले तथा नए जॉब पैदा हों।