ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज/वाराणसी। रेलवे महाकुंभ में तीर्थ यात्रियों के आने-जाने के लिए तीन हजार विशेष ट्रेनें चलाएगा। इसके साथ ही 10 हजार नियमित ट्रेनें भी चलेंगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहूलियत्त को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रयागराज आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दो साल से महाकुंभ की तैयारियों के लिए पांच हजार करोड़ का निवेश किया गया है। इस बार महाकुंभ में पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। इस दौरान रेलवे तीन हजार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही 10 हजार नियमित ट्रेनें भी चलेंगी। कुल 13 हजार गाड़ियां तैयार की गई हैं।
विशेष ट्रेनों में दोनों तरफ इंजन लगे होंगे
रेलमंत्री ने बताया कि 16 कोच वाली मेमू ट्रेनें महाकुंभ के लिए विशेष रूप से लाई जा रही है। महाकुंभ की विशेष ट्रेनों में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन लगाए जाएंगे। इससे ट्रेनों के इंजन बदलने की समस्या नहीं होगी और समय भी बचेगा। प्रयागराज से अयोध्या तक चार रिंग का संचालन होगा। वाराणसी में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक चार रिंग भी चलाई जाएंगी।
रेलवे के इस कदम से दोनों धार्मिक शहरों के बीच लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा।