ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत में उपग्रह संचार नेटवर्क की सबसे तेज शुरुआत होने जा रही है और 2028 तक इसका बाजार करीब दस गुना बढ़कर 20 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने उपग्रह संचार स्पेक्ट्रम के मानदंडों पर अपने विचार दिए हैं और अब सरकार को सिफारिशों की समीक्षा करनी है और नीति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, हम इस नीति को जल्द-से-जल्द आगे बढ़ाने के लिए बहुत उत्सुक हैं, ताकि अब वे (ट्राई) अपना काम पूरा कर लें, इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है। सिंधिया ने कहा कि उपग्रह प्रौद्योगिकी मौजूदा दूरसंचार सेवाओं की पूरक है।
उन्होंने ट्राई द्वारा आयोजित विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ट्राई ने उपग्रह संचार स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन के लिए नियम बनाये हैं और कई इकाइयों ने लाइसेंस लिया है।
सिंधिया ने कहा, उपग्रह नेटवर्क का बाजार मौजूदा 2.3 अरब डॉलर से बढ़कर 20 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। हम तीन वर्षों में लगभग दस गुना वृद्धि की बात कर रहे हैं। ये ऐसी वृद्धि दर है जो शायद आप दुनिया में कहीं और नहीं देखेंगे।