ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) प्रति शेयर 15.90 रुपए का डिविडेंड यानी लाभांश देगा। बैंक ने यह जानकारी वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दी।
बैंक ने बताया जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 18,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 10% की कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 12.04% बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,28,412 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले यह 11.99% ज्यादा रही।
नेट इंटरेस्ट इनकम 8% बढ़ी
जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 8% बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,11,043 करोड़ रुपए रही थी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 1,17,427 करोड़ रही थी।
क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक सेगमेंट या यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।
वापस नहीं मिली राशि एनपीए हो जाती है
बैंक जो लोन या एडवांस देता है, अगर वह समय पर वापस नहीं मिलाता है तो उस राशि को बैंक एनपीए यानी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट घोषित कर देता है। सामान्य तौर पर 90 दिनों तक रिटर्न नहीं मिलने की स्थिति में लोन या एडवांस अमाउंट को बैंक एनपीए की लिस्ट में डाल देता है। इसका मतलब यह कि इस राशि से बैंक को फिलहाल कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
इस साल एसबीआई के शेयर
ने कोई रिटर्न नहीं दिया
एसबीआई ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे 3 मई 2025 को जारी किए। इससे पहले वाले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को बैंक का शेयर 1.41% चढ़कर 799.80 रुपए पर बंद हुआ।
एसबीआई के शेयर ने बीते एक महीने में 2.64% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 0.83% का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में यह 3.62% और एक साल में 3.81% गिरा है। स्टेट बैंक का मार्केट कैप 7.13 लाख करोड़ रुपए है। 2 मई को बैंक का शेयर 1.41% चढ़कर 799.80 रुपए पर बंद हुआ।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है एसबीआई
यह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसमें सरकार की 57.59% हिस्सेदारी है। 1 जुलाई 1955 को इसकी स्थापना हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं बैंक की 22,500 से ज्यादा ब्रांच और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसकी 241 ब्रांच हैं।