ब्लिट्ज ब्यूरो
सीकर। हरियाणा के हिसार जिले में हांसी इलाके के एक श्याम भक्त और पेशे से व्यापारी ने रींगस के प्राचीन श्याम मंदिर में 24 कैरेट सोने से बना 1 किलो 187 ग्राम वजनी स्वर्ण मुकुट भेंट कर तमाम लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा। बताया जा रहा है कि सोने और रत्नों से तैयार इस स्वर्ण मुकुट की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी रींगस के अध्यक्ष चंवर सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष युवराज सिंह चौहान का इस बारे में कहना है कि इस श्याम भक्त ने रींगस के श्याम मंदिर में कुछ समय पहले दर्शन एवं पूजा के दौरान अरदास-मनोकामना की थी। अब श्याम बाबा के आशीर्वाद से मनोकामना पूरी होने के बाद दो दिन पहले कारोबारी श्याम भक्त अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे। धार्मिक विधि-विधान पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने यह मुकुट बाबा श्याम को अर्पित किया।
भक्त का नाम और मनोकामना गोपनीय
एक करोड़, दस लाख रुपए की कीमत वाला स्वर्ण मुकुट देने वाले हांसी के श्याम भक्त की खास बात यह रही है उन्होंने न केवल अपना नाम सार्वजनिक करने से मना कर दिया बल्कि इस बात का भी खुलासा नहीं किया उनकी क्या मनोकामना पूरी हुई। श्याम भक्त कहना था कि वह इस दान का दिखावा नहीं करना चाहता। करने वाले श्याम और कराने वाले श्याम तो वे क्या हैं। यह भक्त व्यापार करते हैं।
ध्यान रहे कि यह पहली बार नहीं है जब बाबा श्याम को इतनी बड़ी भेंट अर्पित की गई हो। इससे पहले भी खाटू श्याम मंदिर एवं रींगस श्याम मंदिर में श्याम भक्त अपनी अपनी श्रद्धा और आस्था अनुसार विभिन्न प्रकार की कीमती भेंट अर्पित करते रहे हैं।