ब्लिट्ज ब्यूरो
रांची। झारखंड में विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्पेन और स्वीडन का नौ दिवसीय दौरा संपन्न हो गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि विदेशी उद्यमियों और राजनयिकों के साथ हुई अलग-अलग बैठकों में इलेक्टि्रक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा, खेल, और आधारभूत संरचना के क्षेत्रों में निवेश के प्रस्तावों पर सकारात्मक सहमति बनी है। आने वाले महीनों में विदेशी उद्यमियों और कंपनियों के सहयोग से राज्य में कई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है। स्वीडन के गोथेनबर्ग में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने 50 से अधिक उद्योगपतियों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने झारखंड में विनिर्माण, खनन, स्वच्छ ऊर्जा, और शहरी विकास के क्षेत्र में संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने स्वीडन में वॉल्वो ट्रक एक्सपीरियंस सेंटर का भी दौरा किया।