ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीनियर सेक्रेटैरिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेटैरिएट, असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तय की गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 10 अप्रैल ही है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इन पदों के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन मई-जून में संभावित है।
वैकेंसी डिटेल्स- 1. सीनियर सेक्रेटैरिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क- 70 पद
2. जूनियर सेक्रेटैरिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क – 36 पद
योग्यता – 1. जूनियर सेक्रेटैरिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
2. अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।