ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ में गोमती नदी में अब वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है। एलडीए ने एक निजी कंपनी के साथ समझौता किया है और लक्ष्मण मेला तट से रिवर फ्रंट तक जेट स्की और मोटर बोट का ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल में लोग गोमती में जेट स्की का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं। लक्ष्मण मेला मैदान पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पॉइंट बनाया गया है।
10 बोट के बेड़े के साथ इसकी शुरुआत की गई है, जिसमें हाई-स्पीड जेट स्की, मोटरबोट और पान्टून बोट शामिल हैं। ट्रेंड ऑपरेटर की निगरानी में बोटिंग का ट्रायल करवाया जा रहा है। लखनऊ वॉटर स्पोर्ट्स के मैनेजर मोहम्मद वसीम के अनुसार आगे पैरासेलिंग सहित अन्य रोमांचक वॉटर एक्टिविटीज़ भी शुरू की जाएंगी। लक्ष्मण मेला तट पर बच्चों के लिए टॉय ट्रेन और मिकी हाउस भी मिलेगा। जल्द इन सुविधाओं की आधिकारिक शुरुआत का एलान कर दिया जाएगा।
यह होगा शुल्क
– मोटरबोट: 175 रुपये
– स्पीड बोट: 200 रुपये
– जेट स्की (ड्राइवर के साथ): 300 रुपये
– जेट स्की (सेल्फ ड्राइव): 500 रुपये
– पान्टून बोट: दरें अभी तय नहीं
– प्री-वेडिंग शूट: दरें अभी तय नहीं
– सभी सवारी 2 किमी की दूरी के लिए हैं।