ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय मूल के टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) वैभव तनेजा ने 2024 में रिकॉर्ड तोड़ 13.95 करोड़ डॉलर (लगभग 1,170 करोड़ रुपये) की कमाई की, जिससे वे दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीएफओ बन गए। उनकी यह कमाई गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की कमाई से भी अधिक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में सत्या नडेला की कमाई 7.91 करोड़ डॉलर (लगभग 664 करोड़ रुपये) थी, जबकि सुंदर पिचाई ने 1.73 करोड़ डॉलर (लगभग 90 करोड़ रुपये) कमाए।
कमाई का आधार
वैभव की इस कमाई का मुख्य आधार स्टॉक ऑप्शंस और इक्विटी अवॉर्ड्स हैं, जो उन्हें 2023 में सीएफओ बनने के बाद दिए गए थे। उनका मूल वेतन सिर्फ चार लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) है लेकिन टेस्ला के शेयरों की कीमत बढ़ने से उनकी कमाई में भारी उछाल आया।
2024 में जब ये अवॉर्ड्स दिए गए, तब टेस्ला के शेयर 250 डॉलर के आसपास थे, जो 19 मई 2025 तक बढ़कर 342 डॉलर तक पहुंच गए। वेतन पैकेज की यह राशि चार साल में धीरे-धीरे मिलेगी।
भारत में टेस्ला के विस्तार में निभा रहे अहम भूमिका
47 वर्षीय वैभव तनेजा ने 2023 में टेस्ला के सीएफओ का पद संभाला था। वह 2017 में टेस्ला से जुड़े थे, उससे पहले वे सोलरसिटी नामक सौर ऊर्जा कंपनी में काम करते थे, जिसे टेस्ला ने 2016 में खरीद लिया था। वैभव ने डीयू से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली है और वे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वैभव तनेजा टेस्ला की भारत में विस्तार योजना में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जनवरी 2021 में उन्हें टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बनाया गया था।