ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अयोध्या पहुंचकर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रामलला व बजरंगबली के दर्शन पूजन किए। इस दौरान दोनों ने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखी। दूसरी ओर प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली सुबह करीब नौ बजे अयोध्या पहुंच गए थे। सबसे पहले उन्होंने राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए।
इस दौरान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने दोनों का मंदिर परिसर में स्वागत किया और रामलला का विशेष प्रसाद भेंट किया। दोनों ने लगभग पांच मिनट मंदिर प्रांगण में खड़े होकर रामजन्मभूमि परिसर का अवलोकन किया और कर्मियों से मंदिर से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। साथ रहे मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों ने भी उनकी जिज्ञासा शांत की। दोनों ने बाद में मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की।