ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेवएक्स 2025 की शुरुआत की है जो मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में स्टार्टअप को वित्त पोषण और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक अग्रणी पहल है। इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित वेवएक्स 2025, मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा, जो 1 से 4 मई तक आयोजित होने वाला है।
वेवएक्स 2025 भारतीय स्टार्टअप्स के लिए इस बदलाव का नेतृत्व करने के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए सही एक्सपोजर और निवेश मिले। स्टार्टअप्स को समर्पित सत्रों में वेंचर कैपिटलिस्ट और सेलिब्रिटी एंजेल निवेशकों के सामने अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। वेवएक्स 2025 गेमिंग, एनिमेशन, एक्सटेंडेड रियलिटी, मेटावर्स, जनरेटिव और अगली पीढ़ी के कटेंट प्लेटफॉर्म पर केंद्रित है। फंडिंग से परे, यह कार्यक्रम प्रमुख मीडिया और प्रौद्योगिकी फर्मों के साथ मेंटरशिप, निवेशक नेटवर्किंग और सहयोग के अवसर प्रदान करता है। यह कार्यक्रम उद्यमियों, वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजेल निवेशकों और उद्योग के नेताओं को एक साथ लाएगा। यह एक्सपोजर न केवल प्रत्यक्ष फंडिंग को सुरक्षित करने में मदद करेगा बल्कि व्यापक व्यापार और सहयोग के अवसर भी पैदा करेगा। राष्ट्रीय प्रदर्शन, फंडिंग और शीर्ष-स्तरीय मेंटरशिप की तलाश करने वाले उद्यमी अभी यहां आवेदन कर सकते हैं।