ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 17वें रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लैटर बांटे। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा- आपको केवल सरकारी नौकरी नहीं मिली है। राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है।
पीएम ने आगे कहा- इस बार रोशनी का त्योहार दिवाली आप सभी के जीवन में नई रोशनी लेकर आया। उत्सवों के बीच पक्क ी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलना यानी उत्सवों का उल्लास और सफलता की डबल खुशी है। ये खुशी आज देश के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली है।
पीएम ने कहा- मैं महसूस कर सकता हूं कि आप सभी के परिवार में कितना आनंद होगा। मैं आप सभी और आपके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जीवन की इस नई शुरुआत के लिए मैं बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आपका ये उत्साह और परिश्रम करने की आपकी क्षमता सपने साकार होने से पैदा हुआ है। आत्मविश्वास और इसके साथ जब देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जुड़ेगा तो तो आपकी ये सफलता केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं रहेगी, आपकी सफलता देश की सफलता बन जाएगी। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं हमारे लिए ‘नागरिक देवो भव’ ये मंत्र है। पिछले 11 सालों से देश विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। इस पर सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है। आप सभी की है। इसीलिए युवाओं का सशक्तिकरण भाजपा और एनडीए सरकार की प्राथमिकता है।
पीएम ने कहा- आज रोजगार मेले युवाओं के सपनों को पूरा करना का माध्यम बन गया है। रोजगार मेले के जरिए 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति-पत्र दिए जा चुके हैं। यह प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं है। इसके तहत साढ़े 3 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। स्किल इंडिया मिशन के जरिए युवाओं को स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, साथ ही नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म जैसे नए अवसरों से भी जोड़ रहे हैं।
भारत दुनिया का सबसे युवा देश
आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम भारत की युवा क्षमता को एक बड़ी ताकत मानते हैं। हम हर क्षेत्र में इसी दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी विदेश नीति भी भारत के युवाओं के हितों पर केंद्रित है।’
नया प्लेटफॉर्म प्रतिभा सेतु पोर्टल
पीएम पीएम ने जॉब के लिए एक और प्लेटफॉर्म का जिक्र करते हुए कहा- युवाओं के लिए एक और बड़ा कदम है प्रतिभा सेतु पोर्टल। जो उम्मीदवार यूपीएससी की अंतिम सूची तक पहुंचे, लेकिन सिलेक्ट नहीं हुए। उनकी मेहनत भी अब व्यर्थ नहीं जाएगी।































