ब्लिट्ज ब्यूरो
1. उज्ज्वला योजना : इसके तहत 10.3 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को मुफ़्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए।
2. प्रधानमंत्री आवास योजना : इस योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक ग़रीबों को पक्क ा मकान बनाकर दिया गया।
3. जन धन योजना : इस योजना का लाभ उठाते हुए करीब 55 करोड़ लोगों ने जीरो बैलेंस पर बचत बैंक खाता खोला।
4. पीएम मुद्रा और स्टैंड अप योजना: इसके तहत बिना गारंटी के छोटे व्यवसायों और पहली पीढ़ी के उद्यमियों को सस्ती दर पर कर्ज उपलब्ध कराया गया।
5. किसान सम्मान निधि : इसके तहत 11 करोड़ से ज़्यादा किसानों को 3.7 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई।
6. पीएम कौशल विकास योजना : इस योजना के जरिए 1.48 करोड़ से ज़्यादा युवाओं को प्रशिक्षित/ रोजगार उन्मुख किया।
7. स्वच्छ भारत अभियान : इस अभियान के तहत देशभर में 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया।
8. सौभाग्य योजना : इस योजना के तहत 100 प्रतिशत इच्छुक घरों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराए गए।
9. पीएम स्वनिधि योजना : इसके जरिए 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी-पटरी वालों को उनके कामकाज के लिए आसानी से कर्ज उपलब्ध कराया गया।
10. आयुष्मान योजना : इसके तहत 50 करोड़ से ज़्यादा लोगों का 5 लाख तक मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा कराया गया।
11. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना : इस योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा
दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों से बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली के भाजपा सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बातचीत की। हमने दिल्ली के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर लिखा
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल की कई बड़ी उपलब्धियों में से एक प्रमुख उपलब्धि 26 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से उबारने की रही है।