ब्लिट्ज ब्यूरो
बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई। ओली नेपाल में राजशाही समर्थक प्रदर्शनों के बीच थाईलैंड के दौरे पर आए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओली के साथ उनकी बैठक सार्थक रही। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत, नेपाल के साथ संबंधों को अत्यधिक प्राथमिकता देता है। हमने भारत-नेपाल मित्रता के विभिन्न पहलुओं, खासकर ऊर्जा, संपर्क, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की। इसके बाद पीएम मोदी श्रीलंका की तीन-दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए थे।