ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई । जीटीवी के शो ‘सरू’ में अनुष्का मर्वडे अनिका का किरदार निभा रही हैं। कबड्डी सीक्वेंस में अनुष्का और सरू (मोहक मटकर) आमने-सामने नजर आते हैं। अनुष्का ने कहा- मैंने पहले कभी कबड्डी नहीं खेली थी लेकिन इसे चैलेंज की तरह लिया।
रातभर प्रोफेशनल खिलाड़यों के साथ ट्रेनिंग ली ताकि अगले दिन शूट के लिए तैयार रहूं। रात को छह घंटे रिहर्सल की, अगली सुबह बाहर की लोकेशन पर तेज धूप में शूट हुआ – ये सब मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। मुझे चोट भी लगी लेकिन जब आप कम्फर्ट ज़ोन से बाहर जाते हैं तभी कुछ खास बनता है।