ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो गई है। एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट व स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं।
आरआरबी की वेबसाइट https://www.rrbapply. gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है।
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा
कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी।
इसलिए ग्रेजुएट लेवल भर्ती में आयु सीमा 18-36 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट रहेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी। चयन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के जरिए होगा। एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल के 3445 पदों पर भर्ती के आवदेन 21 सितंबर से शुरू होंगे।
पदों का ब्योरा इस प्रकार है
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी पद–
•गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद
•मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद
•वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद
•जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद
•स्टेशन मास्टर- 994 पद