ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया विमान से बरामद ब्लैक बॉक्स को अब अमेरिका भेजा जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार उसके विश्लेषण के लिए अमेरिका भेजना पड़ेगा। इस दुर्घटना में एअर इंडिया का बोइंग 787 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें सवार 241 यात्रियों और जमीन पर 33 लोगों की जान चली गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिकॉर्डर को दुर्घटना के बाद लगी आग से भारी नुकसान पहुंचा है। यही कारण है कि भारत में इसका डेटा निकालना असंभव हो गया है और इसे अमेरिका भेजा जा सकता है।
भारतीय अधिकारी एअर इंडिया बोइंग ड्रीमलाइनर की दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। इसे एक दशक में दुनिया का सबसे भीषण विमान हादसा माना जाता है।
भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने मामले पर टिप्पणी के लिए मीडिया के सवालों का तुरंत जवाब नहीं दिया। एअर इंडिया ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
जब कवच बनी टेबल
अहमदाबाद विमान हादसे में सीट संख्या 11ए पर रहे यात्री के समान मेडिकल कालेज के मेस में द्वितीय वर्ष के छात्र रितेश कुमार की जान आश्चर्यजनक तरीके से बच गई। छत तोड़कर विमान के गिरते मलबे के बीच कवच की तरह आई एक टेबल ने उसकी जिंदगी बचा ली।