ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कैंसर मरीजों के लिए आयुर्वेदिक दवा का क्लीनिकल ट्रायल सफल हो गया है। ये रेडियोथेरेपी और कीमो के साइड इफेक्ट्स कम करती है। इससे ट्यूमर के बायोमार्कर कम होते हैं और शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स और हीमोग्लोबिन बढ़ते हैं। इस दवा से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। ‘बॉडी रिवाइवल’ नाम की इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से निर्धारित एसओपी के अनुसार कोलकाता के जेबी रॉय स्टेट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुआ।
कोऑर्डिनेटर डॉ. तपस कुमार सुर ने बताया कि अक्टूबर 2023 से नवंबर 2024 तक ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों पर यह ट्रायल किया गया। क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में अपलोड हुई फाइनल रिपोर्ट के अनुसार, ट्रायल के दौरान 18 से 60 साल की ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित उन महिलाओं को सपोर्टिव सप्लीमेंट की तरह यह दवा दी गई है, जिनकी कीमो या रेडियोथेरेपी हो चुकी थी। इन्हें 12 सप्ताह तक 6 दिन के अंतराल से 6 एमएल दवा दी गई। इसका जो असर सामने आया वो चौंकाने वाला है। जिन महिलाओं को दवा दी गई उन्हें कीमो और रेडियोथेरेपी के बाद होने वाले उल्टी, थकान और भूख नहीं लगने जैसे साइड इफेक्ट्स बिल्कुल नहीं हुए।
पहली बार सफलता
1996 से रिसर्च दवा के क्लीनिकल ट्रायल कोऑर्डिनेटर डॉ. तपस कुमार सुर ने बताया कि आयुर्वेद में ऐसा पहली बार हुआ। मतलब यह कैंसर की यह पहली आयुर्वेदिक दवा है। दवा निर्माता कंपनी हेल्थ रिएक्टिव के सीईओ मनीश खान ने बताया कि बॉडी रिवाइवल पर 1996 से रिसर्च चल रही थी। इसके मल्टी हर्बल फॉर्मूले में बिल्व, अश्वगंधा, कुकुंदर, चुकरी, खरबूजा और शहद को शामिल किया गया है। ये ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिनमें कैंसर रोधी तत्व पाए जाते हैं।
दोबारा कैंसर होने की आशंका कम हुई
जिन मरीजों को ये दवा दी गई, उनमें सीए-15.3 ट्यूमर मार्कर स्तर में 43% (कीमोथेरेपी ग्रुप) और 30.9% की कमी (रेडियोथेरेपी ग्रुप) हुई। यानी फिर से कैंसर होने का जोखिम कम हुआ। दवा से हीमोग्लोबिन स्तर बढ़ा और न्यूट्रोफिल काउंट में भी सुधार हुआ। लिवर एंजाइम्स का स्तर भी कम हुआ।
देश में हर साल 11.5% बढ़ रहे कैंसर मरीज
शोध जर्नल नेवर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल कैंसर के मामलों में 11.5% की वृद्धि हो रही है। पद्मभूषण से सम्मानित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुरेख आडवाणी के अनुसार इस बीमारी से लड़ने में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी अब तक सबसे कारगर रही हैं लेकिन मरीज के शरीर पर इनका साइड इफेक्ट सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में ‘बॉडी रिवाइवल’ दवा मरीज की जल्द रिकवर करने में मदद करेगी।