ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने व्हाइट हाउस और सरकार दक्षता विभाग (डीओजीई) में उन्हें सौंपे गए पद से हटने की घोषणा की है। एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मस्क ने सोशल मीडिया पर डीओजीई से अलग होने की जानकारी देते कहा है कि ट्रंप प्रशासन के साथ उनका समय पूरा हो गया है। मस्क ने हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप के नए ‘बिग, ब्यूटीफुल’ बिल की आलोचना की थी, इसके बाद अब उनकी ट्रंप प्रशासन से अलग होने की घोषणा आई है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा तय समय पूरा होने पर मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे फालतू खर्च को कम करने का मौका दिया। डीओजीई मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार के लोगों के बीच में जिंदगी का एक तरीका बन जाएगा।’ व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने भी मस्क के ट्रंप प्रशासन से हटने की पुष्टि कर दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी खर्च कम करने की जिम्मेदारी दी थी। इस साल जनवरी में अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मस्क को नए सरकारी विभाग डीओजीई (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) का नेतृत्व सौंपा गया था। इस दौरान ट्रंप ने बार-बार एलन मस्क को अपना दोस्त बताया था। हालांकि अब दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया है। इसकी वजह ट्रंप प्रशासन का नया बिल बिग ब्यूटीफुल माना जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में नया बिल पेश करते हुए दावा किया है कि यह अनिवार्य खर्च में 1.6 ट्रिलियन डॉलर तक की बचत करेगा। इस बिल को मस्क ने निराशाजनक कहा है। मस्क ने कहा कि यह बजट घाटे को बढ़ाता है और डीओजीई टीम के काम को कमजोर करता है।