ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं।
एयरलाइन कंपनियों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए देश के प्रमुख शहरों से फ्लाइट्स के टिकट बेतहाशा महंगे कर दिए हैं। कई यात्रियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में (डीजीसीए) प्रयागराज तक की फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ के लिए हवाई किराया नहीं बढ़ाने को कहा है। डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से उड़ानें बढ़ाने के लिए भी कहा है। जनवरी में प्रयागराज के लिए 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी भी दी गई है।
यात्रियों ने बताया कि कैसे दिल्ली से प्रयागराज तक किराया 25 से 30 हजार रुपए तक वसूला जा रहा है। आप अगर दिल्ली, बेंगलुरु या जयपुर जैसे शहरों से बाली, मालदीव और थाईलैंड जाना चाहते हैं तो यह महाकुंभ जाने की फ्लाइट टिकट से सस्ता पड़ेगा। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। अगर बेंगलुरु से कोई प्रयागराज की कनेक्टिंग फ्लाइट बुक करता है तो उसे अधिकतम 94 हजार तक चुकाने पड़ सकते हैं। यह सिर्फ एक तरफ की कीमत है।
इसी तरह डायरेक्ट फ्लाइट के लिए 30 से 35 हजार एक तरफ चुकाना पड़ेगा। यानी आना-जाना दोनों मिला दें तो करीब 60 से 70 हजार। अब दिल्ली या बेंगलुरु से मालदीव की फ्लाइट के टिकट का इसी तारीख में दाम देखें तो यह एक तरफ के लिए 16 से 17 हजार के बीच है। इसी तरह इन शहरों से इंडोनेशिया के बाली शहर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट टिकट की कीमतें 25 से 30 हजार के बीच है। कुछ ऐसे ही हालात थाईलैंड जाने के भी हैं।