ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। सेमीकॉन इंडिया 2024 को लेकर उद्योगपतियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन को लेकर नोएडा के उद्योगपतियों में काफी खुशी है। ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में सेमीकंडक्टर उद्योग की शुरुआत की जा रही है। नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस टेक्नोलॉजी को हम विदेश से लेकर काम करते हैं, वह टेक्नोलॉजी अगर अपने देश में बनने लगेगी तो उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं एनईए के महासचिव वीके सेठ ने कहा कि सेमीकंडक्टर एक महत्वपूर्ण यंत्र है और जब यह अपने देश में बनना शुरू होगा, उससे आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में काफी तरक्क ी दिखेगी और सहूलियत मिलेगी।
नोएडा के उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि यह एक मिशन के रूप में सामने उभर कर आएगा। बताया गया कि इसका आयोजन सेमी और मेसे मुएनचेन इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर किया है। इस कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र से जुड़ी देश-विदेश की दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया।