ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने कहा है कि भारत अगले छह साल में यानी 2030-31 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। इसके लिए 8.2 फीसदी की वृद्धि दर के साथ कारोबारी लेनदेन व लॉजिस्टिक्स में सुधार, निजी निवेश को बढ़ावा देने और सार्वजनिक पूंजी पर निर्भरता कम करने के लिए निरंतर सुधारों की जरूरत है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 6.7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है।
एसएंडपी ने एक रिपोर्ट में कहा, मजबूत वृद्धि संभावनाओं और बेहतर विनियमन के कारण शेयर बाजारों के गतिशील व प्रतिस्पर्धी बने रहने का अनुमान है। देश के प्रमुख उभरते बाजार सूचकांकों में शामिल होने के बाद से भारत सरकार के बॉन्ड में विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है। आगे भी इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापार लाभ को अधिकतम करने के लिए भारत को बुनियादी ढांचे और भू-राजनीतिक रणनीतियों को विकसित करना होगा। खासकर अपने व्यापक समुद्र तट के संबंध में क्योंकि भारत का करीब 90 फीसदी व्यापार समुद्री मार्ग से होता है।