ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत अंतरिक्ष-विमानन क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ- आईएटीए की 81वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में देश के नागर विमानन क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। उन्होंने वैश्विक विमानन व्यवस्था में एक विशाल बाजार के साथ नीति नेतृत्व, नवाचार और समावेशी विकास के प्रतीक के रूप में भारत की भूमिका पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने भारत के विमानन क्षेत्र को आगे बढ़ाने वाले तीन आधारभूत स्तंभों के बारे में बात की। पहला एक विशाल बाजार है जो न केवल उपभोक्ताओं का एक संग्रह है बल्कि भारत के आकांक्षी समाज का प्रतिबिंब है। दूसरा, एक मजबूत जनसांख्यिकी और प्रतिभा पूल -जहां युवा नवोन्मेषक यांत्रिक मेधा, रोबोटिक्स और स्वच्छ ऊर्जा में अग्रणी सफलताएं हासिल कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरा स्तंभ एक खुला और सहायक नीति पारिस्थितिकी तंत्र है जो औद्योगिक विकास को सक्षम बना रहा है। पीएम ने कहा कि इन विशिष्टताओं के साथ भारत अपने विमानन क्षेत्र को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में नागर विमानन में भारत के उल्लेखनीय परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन गया है। प्रधानमंत्री ने उड़ान यानि उड़े देश का आम नागरिक योजना की सफलता को भारतीय नागर विमानन इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल के अंतर्गत, 1.5 करोड़ से अधिक यात्रियों को सस्ती हवाई यात्रा का लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की एयरलाइंस लगातार दोहरे अंकों में वृद्धि कर रही हैं। देश में प्रत्येक वर्ष 24 करोड़ यात्री हवाई यात्रा कर रहे हैं। यह संख्या दुनिया भर के अधिकांश देशों की कुल आबादी से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। मोदी ने कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष साढ़े तीन मिलियन मीट्रिक टन माल हवाई मार्ग से भेजा जाता है। इस दशक के अंत तक इसके 10 मिलियन मीट्रिक टन होने की संभावना है। भारत इस क्षमता को अधिकतम करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों से डिजी यात्रा एप से परिचित होने का आग्रह करते हुए कहा कि यह चेहरे की पुष्टि तकनीक का उपयोग करके एक पूर्ण, सहज यात्रा समाधान प्रदान करता है।