ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेएडा। गौतमबुद्ध नगर के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) में घरेलू के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन करने के लिए कई कंपनियां रुचि दिखा रही हैं। एनआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू और विदेशी दोनों एयरलाइंस की काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए इंडिगो और अकासा एयरलाइंस पहले ही करार कर चुकी हैं। दोनों कंपनियां नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे से घरेलू उड़ान शुरू करने के लिए उत्सुक होने के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू करने में खासी रुचि दिखा रही हैं।
श्नेलमैन ने कहा कि एनआईए एयरपोर्ट से उड़ान संचालन के लिए एयर इंडिया और अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत की जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दूसरा प्रमुख हवाई अड्डा होगा।
हवाई अड्डे के टर्मिनल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों परिचालनों के मुताबिक इंटीग्रेटेड डिजाइन किया जा रहा है। हवाई अड्डे पर रनवे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और एएआई द्वारा कैलिब्रेशन उड़ानें सितंबर-अक्टूबर के लिए निर्धारित हैं।
पहले चरण में शुरू होने वाले एक रनवे और एक टर्मिनल वाले एयरपोर्ट में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों के आवागमन को संभालने की क्षमता होगी। चौथा चरण पूरा होने के बाद नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट की क्षमता हर साल 70 मिलियन यात्रियों को संभालने की होगी।
आईजीआई एयरपोर्ट का भार कम होगा
उत्तर प्रदेश सरकार के लिए इस एयरपोर्ट का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) कर रहा है। वाईआईएपीएल ने 1 अक्टूबर 2021 से कार्य शुरू किया है और अगले 40 वर्ष तक एयरपोर्ट का संचालक भी करेगी। एनआईए दिल्ली क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उड़ानों से जोड़ेगा। बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए आईजीआईए के कुछ वर्षों में अपने पीक पर पहुंचने संभावना है। ऐसे में एनआईए एयर ट्रैफिक कम करने में आईजीआईए की मदद करेगा।