ब्लिट्ज ब्यूरो
दमिश्क। लेबनान में इजरायल ने भारी तांडव मचाया है। वह लेबनान में हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इजरायल के एयर स्ट्राइक में अब तक 558 की मौत हो चुकी है, जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जारी हमलों के बीच आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है। इजरायली एयर स्ट्राइक में आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के प्रमुख कमांडर को ढेर कर दिया।
बेरूत के दहियाह में हिजबुल्लाह के रॉकेट और मिसाइल डिवीजन के प्रमुख इब्राहिम कुबैसी को इजरायल ने खत्म कर दिया है। हिजबुल्लाह के लिए ये एक बड़ा नुकसान है। आईडीएफ के अनुसार कुबैसी ने हिजबुल्लाह की अलग-अलग रॉकेट और मिसाइल यूनिट्स की कमान संभाली थी, जिसमें उसकी सटीक निर्देशित मिसाइल यूनिट भी शामिल थी।
आईडीएफ ने कहा, पिछले कई सालों से और युद्ध के दौरान इब्राहिम इजरायल में घरेलू हमलों के लिए जिम्मेदार था। कुबैसी मिसाइलों के क्षेत्र में बहुत जानकारी रखता था, और हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के करीब था। आईडीएफ ने बताया कि वह 1980 के दशक में हिजबुल्लाह में शामिल हो गया, और कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में काम किया, जिसमें आतंकवादी समूह के संचालन प्रभाग में एक वरिष्ठ पद और बद्र क्षेत्रीय प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्य करना शामिल है। इजरायल ने हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को तबाह कर दिया है। आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हजारों बम गिराए। हालांकि, हिजबुल्लाह की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हो रही है। लेकिन इजरायल अपने आयरन डोम से हिजबुल्लाह के सभी रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर दिया।
2006 में इजरायल ने किया था बड़ा हमला
इससे पहले इजरायल ने 2006 में इतना बड़ा हमला किया था। हालांकि हिजबुल्लाह पर इजरायली डिफेंस फोर्स ने जो ताजा हमला किया, उसे 2006 से भी ज्यादा घातक बताया जा रहा है। इन सबके बीच लेबनान में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। पीएम नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों से इजरायल की चेतावनी को गंभीरता से लेने के लिए कहा।
इजरायली पीएम ने कहा, मैं आपसे अपील करता हूं कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें। हिजबुल्लाह को आपके और आपके चाहने वालों के जीवन को खतरे में न डालने दें। लेबनान को खतरे में ना डालने दें। खतरे वाली जगह से अभी दूर जाएं। एक बार हमारा ऑपरेशन खत्म हो गया, तो आप अपने घर सुरक्षित वापस आ सकेंगे।