ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। दक्षिण सिनेमा की सुपरस्टार काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान के साथ आगामी एक्शन एंटरटेनर सिकंदर के लिए हाथ मिलाया है।
इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध एक्शन फिल्मों के निर्देशक ए. आर मुरुगदोस कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में काजल अग्रवाल और सलमान खान की जोड़ी को एक साथ देखना फैंस के लिए बेहद रोमांचक होगा।
काजल, जो अपनी बहुमुखी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने की पूरी तैयारी में हैं। ए. आर. मुरुगदोस इस बार भी दर्शकों को एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करते हैं।