ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व उन्हें राज्य से बाहर करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र राष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र के जरिये दिया है। यह निर्देश शिवसेना के पूर्व सांसद राहुल शेवाले द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक प्रतिवेदन के बाद आया है, जिसमें टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) द्वारा तैयार इसी विषय पर एक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी सरकार से राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को ‘जल्द से जल्द’ निर्वासित करने का आग्रह किया ताकि ‘मुंबई सुरक्षित हो।’ देवड़ा ने कहा, ‘मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि जहां भी कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहा है, उसे जल्द निर्वासित किया जाना चाहिए। सैफ अली खान के घर पर हुई घटना बहुत चिंताजनक है।’ उन्होंने उन एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की जो व्यक्तियों को नौकरी देने से पहले दस्तावेजों को सत्यापित करने में विफल रहती हैं।
– मुंबई में तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को कैद और जुर्माना
– शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने केंद्र सरकार को भेजी थी शिकायत
इधर, मुंबई में मुख्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की 8वीं अदालत ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और जाली दस्तावेज के साथ रहने का दोषी पाए जाने पर जेल और जुर्माने की सजा सुनाई।
मुंबई पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर एडिशनल सीजेएम कंचन झंवर ने यह फैसला सुनाया है। अभिनेता सैफ अली खान पर पिछले सप्ताह हुए एक जानलेवा हमले के लिए गिरफ्तार हमलावर की पहचान बांग्लादेशी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है।