ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने लॉटरी में शामिल मुंबई बोर्ड की 370 घरों की कीमतों में कटौती कर दी है। म्हाडा के इस फैसले के बाद करीब दो से पांच लाख रुपये तक की बचत आवेदकों को होगी। म्हाडा ने निजी बिल्डरों से प्राप्त 370 घरों की कीमतों में 10-25 पर्सेंट तक की कमी की है।
किसको कितना मिलेगा फायदा
गृह निर्माण मंत्री अतुल सावे के अनुसार, विकास नियंत्रण नियमावली 33 (5), 33 (7) और 58 के तहत री-डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट से प्राप्त 370 घरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक कटौती की गई है। अत्यल्प आय वर्ग के घरों की कीमत में 25 फीसदी, अल्प आय वर्ग के घरों में 20 फीसदी, मध्यम आय वर्ग के घरों की 15 फीसदी और उच्च आय वर्ग की श्रेणी के घरों की कीमत में 10 प्रतिशत की कमी की गई है।
1327 घरों का निर्माण म्हाडा ने किया
मुंबई बोर्ड के 2030 घरों में से 1327 घरों का निर्माण म्हाडा ने किया है, जबकि पिछले लॉटरी में बचे हुए 333 घर भी इस लॉटरी में शामिल हैं।
19 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
घरों की कीमत घटाने के साथ ही अधिक से अधिक लोग लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हो सकें, इसके लिए म्हाडा ने आवेदन की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ा दी है। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 सितंबर तय की गई थी। अब इसे बढ़ा कर 19 सितंबर कर दिया गया है। जल्द ही नई तारीख और पूरी प्रक्रिया जारी की जाएगी।
आलोचना के बाद उठाया कदम
लॉटरी में शामिल घरों की कीमत अधिक होने के कारण म्हाडा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, घरों की कीमत अधिक होने के कारण मुंबई बोर्ड को लॉटरी के लिए उम्मीद से कम आवेदन मिल रहे थे। विरोध के सामने झुकते हुए म्हाडा ने घरों की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया है। बता दें कि म्हाडा को निजी बिल्डरों और रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट से घर प्राप्त होते हैं। इस कारण से म्हाडा द्वारा तैयार बिल्डिंगें और निजी बिल्डरों से प्राप्त घरों की कीमतों में काफी अंतर होता है।