ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने नए एफ, एम और जे वीजा इंटरव्यू शेड्यूल करने पर रोक लगा दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किया है कि फिलहाल कोई नया शैक्षणिक (एफ), गैर-शैक्षणिक/व्यावसायिक (एम) और एक्सचेंज प्रोग्राम (जे) वीजा इंटरव्यू निर्धारित न किया जाए।
ट्रंप प्रशासन विदेशी छात्रों की सोशल मीडिया जांच के नए मापदंड लागू करने की तैयारी में है, जिससे वीजा प्रक्रिया और कठिन हो सकती है। एफ वीजा शैक्षणिक अध्ययन के लिए, एम वीजा व्यावसायिक या तकनीकी शिक्षा के लिए तथा जे वीजा एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए दिया जाता है। इस फैसले से हजारों भारतीय छात्रों पर असर पड़ सकता है।
– इट्रंप प्रशासन ने इंटरव्यू वीजा पर लगाई रोक
– सोशल मीडिया जांच के नए मापदंड लागू करने की तैयारी