ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार के पहले 100 दिन पूरे होने के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा लेखा-जोखा पेश किया। अमित शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहले 100 दिनों में ही करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं। इससे देश में हर क्षेत्र में विकास होगा।
गृह मंत्री ने बताया कि इन 100 दिनों को उन्होंने 14 स्तंभों में बांटा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। मौजूदा कार्यकाल में ही एक देश-एक चुनाव लागू करेंगे। मणिपुर में मैतेई-कुकी से बातचीत जारी है। 100 दिन की उपलब्धियों पर बुकलेट भी लॉन्च की गई। है।
गृह मंत्री शाह ने बताया कि पहले 100 दिनों में करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 100 दिनों में तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें सड़क, रेल, बंदरगाह और हवाई मार्ग पर मुख्य रूप से फोकस किया गया। देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा का समय घटाने के लिए 30 हजार 700 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें पुणे, ठाणे और बेंगलुरु में 30 हजार 700 करोड़ रुपये की मेट्रो परियोजनाएं कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी। सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी) शुरू किया गया। 28 हजार 600 करोड़ रुपये के निवेश से 12 औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दी गई है।
भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम लागू किया है। शाह ने कहा कि सरकार ने अपने पहले 100 दिन में कृषि उत्पादकता और निर्यात में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई किसान हितैषी नीतियां लागू की हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 9.5 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये वितरित करने समेत कृषि क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया।