ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के अच्छे नतीजों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है। उन्होंने राज्य में पार्टी की हैट्रिक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने हरियाणा का हृदय से आभार जताया। हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में वापसी और जम्मू-कश्मीर में अच्छे प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं व जनता का अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा गीता की धरती है और यहां पर सत्य, विकास और सुशासन की जीत हुई है। उन्होंने कांग्रेस को खूब आड़े हाथों लिया और उस पर समाज में जाति का जहर घोलने का आरोप लगाया।
पीएम का कांग्रेस पर तंज
जम्मू-कश्मीर में भाजपा को अन्य दलों की तुलना में सर्वाधिक वोट मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई है। हरियाणा की तरह कई राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार बनने का उल्लेख करते हुए तंज कसा कि कांग्रेस के लिए ज्यादातर राज्यों में नो-एंट्री का बोर्ड लग गया है।
अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र की आशंका
सत्ता पर जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाली कांग्रेस की हालत सत्ता के बाहर जल बिन मछली जैसी हो जाती है। प्रधानमंत्री ने भारत के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके चट्टे-बट्टे इस खेल में शामिल हैं।
संविधान और लोकतंत्र की जीत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। हर जाति-वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है। जम्मू-कश्मीर में भी दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए। वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए, यह भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत है। जम्मू-कश्मीर में नेकां-कांग्रेस गठबंधन को ज्यादा सीटें मिली हैं, लेकिन वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो वहां जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं, उनमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार किया। कांग्रेस का परिवार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों से नफरत करता है। हरियाणा में भी दलितों को भागीदारी देने से इन्कार कर दिया। कांग्रेस ने डंके की चोट पर कहा कि आरक्षण खत्म कर देंगे।