ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगर आपके सामने किसी को हार्ट अटैक आ जाए तो सीपीआर देते हुए कुछ सावधानियां बरतें। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिस किसी को भी दिल का दौरा पड़ा है उसको ज़ोर से न हिलाएं और उसके चेहरे और गर्दन पर कतई थपकी न दें।
केवल छाती के ऊपर एक सेंटीमीटर तक बार बार इतना ही दबाव डालें कि पसली भी न टूटे और पीड़ित का दिल फिर से हरकत में आ जाए।