ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी चाहते हैं तो इन वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन चल रहा है। जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल और योग्य हों तो करें अप्लाई।
ये पद सदर्न रेलवे ने निकाले हैं और ये स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरे जाएंगे। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 67 पद भरे जाएंगे।
आवेदन 7 सितंबर से चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2024 है। फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है।
ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को rrcmas.in पर जाना होगा। यहां से आप डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं। इन पदों के लिए 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा
18 से 28 साल । इसके साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
अप्लाई करने के लिए जनरल और, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है।
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा देनी होगी। इसमें फील्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।
सैलरी पद के मुताबिक अलग-अलग है। ये महीने के 18,000 रुपये से लेकर 29,200 रुपये तक है।