ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने नया हाथ से संचालित होने वाला स्कैनर विकसित किया है। उन्हें उम्मीद है कि इस स्कैनर से कैंसर और गठिया की बीमारी की पहचान करने के तरीके में नया बदलाव आएगा। पहचान करने में कुछ मिनटों का समय लेगा। पुराने स्कैनर से बीमारी की पहचान होने में घंटों का समय लग जाता है।
डिवाइस से अधिक विस्तृत 3 डी इमेज कुछ सेकंडों में आ जाएगी। अध्ययन में पता चला कि तकनीक से रियल टाइम में डॉक्टर को स्कैन के नतीजे मिल जाएंगे।