ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने पहलगाम के आतंकियों की सूचना देने पर 10 लाख रुपये का अतिरिक्त इनाम घोषित किया गया है। पार्टी दस लाख का इनाम पहले ही घोषित कर चुकी है।
शिवसेना के अनुसार पार्टी ने यह कदम आतंकवाद के खिलाफ़ कड़ा रुख रखते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लिया गया है। इस इनामी राशि का एलान राहुल कनाल की तरफ से किया गया है। राहुल कनाल कुछ समय पहले कुणाल कामरा कंट्रोवर्सी में चर्चित हुए थे। उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ उस स्टूडियो को तोड़ दिया था जिसमें कुणाल कामरा ने शिंदे पर कटाक्ष करने वाला वीडियो शूट किया था। इसके बाद कनाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। राहुल एन कनाल ओयूएमबीएआई फाउंडेशन चलाते हैं। वह शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी होने के साथ यूथ विंग युवा सेना के महासचिव हैं।
शिवसेना ने दी यह दलील
राहुल कनाल के अनुसार यह घोषणा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा तीन संदिग्धों की तस्वीरें जारी करने के जवाब में की गई है। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हम आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ़ मजबूती से खड़े हैं। हम नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे ऐसी कोई भी जानकारी लेकर आगे आएं, जिससे इन अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में मदद मिल सके। शिवसेना के अनुसार इनाम राशि में इज़ाफा करके, हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाए और पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय मिले। शिवसेना की पहल का उद्देश्य संदिग्धों को पकड़ने में जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रयासों का समर्थन करना है। पहलगाम हमले के बाद खुद डिप्टी सीएम शिंदे श्रीनगर पहुंचे थे। वहां उन्होंने महाराष्ट्र के घायल टूरिस्ट सुबोध पाटिल से मुलाकात की थी।