ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को शादी की और अब हाल ही में वे पब्लिकली पहली बार साथ नजर आए। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। मांग में सिंदूर भरे और माथे पर बिंदी लगाए अदिति राव ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नई नवेली दुल्हन अदिति और दूल्हे मियां सिद्धार्थ की जोड़ी पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और प्यारभरे कमेंट्स से मुंबई में स्वागत किया।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं
जहां अभी तक सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं उनका लेटेस्ट वीडियो और ये तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं। पपाराजी और कैमरों को देख अदिति राव शरमा गईं। उन्होंने मुस्कुराकर सभी का अभिवादन किया।
दुल्हनिया अदिति की सादगी ने जीता दिल
अदिति राव और सिद्धार्थ का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया, जिसे देख फैंस ने खूब प्यार लुटाया। वो एक्ट्रेस की सादगी पर दिल हार बैठे और कहा कि उन्हें किसी की नजर न लगे।
400 साल पुराने मंदिर में गुपचुप शादी
मालूम हो कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी के 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप शादी की थी। इस शादी में परिवार के लोग शामिल हुए थे। बाद में कपल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की थीं। शादी की तस्वीरों के साथ अदिति और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा था।