ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत अपनी रक्षा शक्ति को लगातार मजबूत कर रहा है। खबर है कि 2025 में ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) भारतीय वायुसेना को 12 तेजस एमके1ए फाइटर जेट उपलब्ध करा देगा। तेजस एमके1ए का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यह 4.5 पीढ़ी का स्वदेशी मल्टी-रोल फाइटर जेट है जो आधुनिक युद्ध में बेजोड़ है। इससे भारतीय वायु सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा और दुश्मन को भी कड़ा संदेश जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध विराम हो गया हो लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है। भारत ने पाकिस्तान पर लगाए प्रतिबंधों को अभी तक हटाया नहीं है। इससे स्पष्ट है कि भारत इस बार पाक को माफ नहीं करने वाला अब भारत अपनी डिफेंस पावर को भी लगातार बूस्ट करने का काम कर रहा है।
अमेरिकी कंपनी ने भेज दिया इंजन
एचएएल ने बताया है कि तेजस एमके1ए लड़ाकू फाइटर जेट आगामी कुछ महीनों में ही तैयार हो जाएगा। ये एलान इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हाल ही में अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्टि्रक (जीई) एयरोस्पेस ने इंजन डिलीवरी शुरू की है। इसके बाद ही तेजस की डिलीवरी की उम्मीद संभव हो पाई है। तेजस एमके1ए का निर्माण एचएएल दो जगहों पर कर रहा है। जैसे-जैसे मांग बढ़ती जा रही है, एचएएल अपनी एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर निर्माण क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
तेजस एमके1ए भारत में विकसित स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस का अपडेटेड वर्जन है। यह 4.5 पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है। ये आधुनिक युद्ध को मजबूती से लड़ सकता है। इसमें सर्वाइवल और ऑपरेशनल एफिशिएंसी भी है। एचएएल ने बताया कि अप्रैल 2025 तक उसका ऑर्डरबुक लगभग रुपये 1.89 लाख करोड़ का है। ये बीते साल रुपये 94,000 करोड़ का था। उन्होंने बताया कि आने वाले ऑर्डर में 97 तेजस एमके1ए फाइटर जेट्स, 143 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर्स 10 डॉर्नियर विमान शामिल हैं। इन तीनों ऑर्डर की कुल कीमत रुपये 1.25 लाख करोड़ बताई जा रही है