ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अब आप महज एक क्लिक कर देश के किसी भी डाक्टर की योग्यता, अनुभव के बारे में जान सकेंगे और अच्छे से अच्छे डाक्टर से इलाज करा सकेंगे। आसानी से यह भी पता चल सकेगा कि देश में कुल कितने डाक्टर हैं। किसका लाइसेंस रद कर दिया गया है। दरअसल जल्द ही देश के हर डाक्टर का विशिष्ट पहचान पत्र बनेगा। इससे देश का डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम भी मजबूत होगा। आप अच्छे डाक्टर से आनलाइन परामर्श ले सकेंगे। देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित होगी।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अपने पोर्टल पर भारत में प्रैक्टिस करने के लिए पात्र सभी एमबीबीएस डाक्टरों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत सभी डाक्टरों के पास विशिष्ट आइडी होगी। राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) पोर्टल का उद्घाटन 23 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया था।
एनएमआर डाटाबेस है। इसमें डाक्टरों का पंजीकरण होगा। उनकी प्रामाणिकता आधार आईडी द्वारा सत्यापित की जाएगी। एनएमआर के लांच होने से 13 लाख से अधिक डाक्टरों का डाटा उपलब्ध होगा। एनएमसी के सचिव डा. बी. श्रीनिवास ने कहा, एनएमआर तत्काल प्रभाव से डाक्टरों के पंजीकरण के लिए तैयार है। एनएमसी ने हाल ही में नोटिस में कहा कि इंडियन मेडिकल रजिस्टर (आइएमआर) पर पंजीकृत सभी एमबीबीएस डाक्टरों को एनएमआर पर फिर से पंजीकरण कराना होगा।