ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रगति मैदान में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल’ का आयोजन हुआ। इसमें देश के विभिन्न राज्यों और दुनिया के प्रमुख खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित किया गया । कार्यक्रम का मकसद खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना है। बिहार पवेलियन में “इन्वेस्ट बिहार” का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया।
इस दौरान बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक रवि प्रकाश और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस मेगा ‘फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया’ में विश्व भर से आए देश के भागीदार एवं निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में राज्य में काफी संभावना है और इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाना है।
बिहार के पवेलियन “इन्वेस्ट बिहार” ने निवेशकों को खूब आकर्षित किया। फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में संभावना तलाश रहे निवेशकों ने बड़ी संख्या में बिहार पवेलियन का भ्रमण किया एवं निवेश को लेकर उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। ‘इन्वेस्ट बिहार’ पवेलियन में लगे 5 स्टालों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और लोगों ने विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। कतरनी चावल एवं हड़प्पा कालीन सोनामती गेहूं ने लोगों को काफी आकर्षित किया। इसके अलावा स्टार्टअप कंपनी सत्तुज के अलग अलग फ्लेवर वाले सत्तू भी लोगों को काफी पसंद आए। साथ ही मखाना एवं समीहा कोल्ड प्रेस सरसों तेल भी खूब भाया।