ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नवजात शिशु दिन में कई बार पॉटी और यूरिन करता है। इसके कम या ज्यादा होने पर कई बार माता-पिता डर जाते हैं कि कहीं बच्चे को कोई परेशानी तो नहीं है। नवजात शिशु का पेट बहुत छोटा होता है इसलिए वो जन्म के बाद पहले कुछ हफ्तों या महीनों तक एक बार में बहुत कम दूध ही पीता है और यह बहुत जल्दी पच भी जाता है। इसकी वजह से बच्चा दिन में 3 से 4 बार पॉटी और 7 से 8 बार पेशाब कर सकता है। हालांकि, कुछ बच्चे दिन में 15 से 20 बार भी यूरिन पास करते हैं।
जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद मुजाहिद हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने एक महीने के शिशु को गोद में ले रखा है। डॉक्टर ने कहा कि इस बच्चे के पेरेंट्स चिंतित हैं कि बच्चा दिन में 15 से 25 बार पेशाब करता है। जानिए इस पर डॉक्टर का क्या जवाब था।
बार-बार पेशाब करने का क्या मतलब है?
वीडियो के कैप्शन में डॉक्टर ने लिखा है कि शिशु के बार-बार पेशाब करने का मतलब अच्छा हाइड्रेशन और पर्याप्त दूध मिलना है। अगर आपको डॉक्टर नहीं कहते हैं, तो आपको अभी बच्चे को फॉर्मूला मिल्क देना शुरू नहीं करना चाहिए। छह महीने के शिशु के लिए मां का दूध ही सबसे बेस्ट रहता है। इससे बच्चे की जरूरत के सभी पोषक तत्व ब्रेस्टमिल्क से ही मिल जाते हैं।
यूरिन का रंग देखें
स्वस्थ शिशु में यूरिन का रंग हल्के से गहरा पीला होता है। जब शिशु पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ या ब्रेस्टमिल्क नहीं लेता है, तो उसका यूरिन अधिक गाढ़ा हो सकता है।
कितनी देर में यूरिन पास करता है शिशु?
हेल्दी चिल्ड्रेन पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के अनुसार शिशु हर एक से तीन घंटे में यूरिन पास कर सकता है और वो दिन में चार से छह बार पेशाब कर सकता है। बीमार या बुखार होने पर या मौसम बहुत ज्यादा गर्म होने पर बच्चा कम पेशाब करता है लेकिन यह भी नॉर्मल बात है।
इन दो चीजों पर फोकस करें
डॉक्टर ने बताया कि अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके शिशु का हेल्दी विकास हो रहा है या नहीं और वो स्वस्थ है या नहीं, तो इसके लिए उसके वजन और यूरिन आउटपुट पर फोकस करें। आपको इससे पता चल जाएगा कि बच्चा स्वस्थ है या नहीं।
शिशु का ज्यादा पेशाब करना
डॉक्टर ने कहा कि नवजात शिशु अगर दिन में 20 से 25 बार पेशाब करता है, तो यह बिल्कुल नॉर्मल बात है। वहीं पॉटी शिशु को 4 से 5 दिन में एक बार हो सकती है। यह भी एकदम नॉर्मल है। डॉक्टर का कहना है कि अगर शिशु दिन में 8 से 10 बार यूरिन पास कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आप उसे पर्याप्त ब्रेस्टमिल्क पिला रहे हैं।